स्पोर्ट्स डेस्क : ओलंपिक में पदक जीतना हर खिलाड़ी का सपना होता है, जिसके लिए वह दिन रात मेहनत करते हैं। लेकिन कई बार किसी कारण के चलते उन्हें अपना पदक बेचना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हुआ पोलैंड की एथलीट मारिया आंद्रेजिक (Maria Andrejczyk) के साथ, जिन्होंने इस साल टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता था। लेकिन इस एथलीट की दरियादिली तो देखों, कि एक बच्चे की मदद के लिए उन्होंने अपने सबसे बड़े सपने को ही नीलामी (Auctions) पर रख दिया। मारिया ने हाल ही में अपना सिल्वर मेडल को बेचकर इस 8 महीने के बच्चे की हार्ट सर्जरी का बीड़ा उठाया है। आइए आपको बताते हैं इस एथलीट के बारे में...