बास्केटबॉल छोड़ शुरू की थी मॉडलिंग, अब सोशल मीडिया में सनसनी मचा रही यह एक्ट्रेस

नई दिल्ली. बास्केटबॉल छोड़ अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस प्राची तेहलान सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रही हैं। तेहलान ने अपने करियर की शुरुआत बास्केटबॉल प्लेयर के रूप में की थी, पर कुछ दिनों बाद ही उन्होंने बास्केटबॉल छोड़ मॉडलिंग करनी शुरू कर दी। प्राची तेहलान ने साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय नेटबॉल टीम का नेतृत्व किया था। 
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 29, 2019 1:02 PM IST
15
बास्केटबॉल छोड़ शुरू की थी मॉडलिंग, अब सोशल मीडिया में सनसनी मचा रही यह एक्ट्रेस
प्राची तेहलान ने टीवी सीरियल 'दिया और बाती हम' से अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद प्राची को टीवी सीरियल 'इक्यावन' में लीड रोल मिला।
25
जल्द ही प्राची एक मलयालम फिल्म में नजर आएंगी। यह फिल्म रिलीज होने वाली है। मलयालम पीरियड ड्रामा फिल्म 'ममंगम' में प्राची सुपरस्टार ममूटी के साथ नजर आएंगी।
35
टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली प्राची ने पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। पंजाबी फिल्म 'अर्जन' और 'बेलासर' में प्राची के काम को तारीफ मिली थी।
45
प्राची ने बास्केटबॉल छोड़कर एक्टिंग की शुरुआत की थी। उन्होंने टीवी सीरियल 'दिया और बाती हम' से अपने करियर शुरू किया था।
55
भारत के लिए खेलते हुए प्राची ने कई मेडल और चैंपियनशिप जीती हैं। प्राची ने 54वें नैशनल गेम्स में गोल्ड मेडल और 2011 के साउथ एशियन बीच गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था, पर स्पोर्ट्स में स्पॉन्सरशिप और मौकों की कमी को देखते हुए उन्होंने मॉडलिंग में आने का फैसला किया।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos