बेहद ही क्यूट हैं सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का बेटा इजहान, 10 फोटो में देखे उसकी नॉटीनेस

स्पोर्ट्स डेस्क : मां बेटे का रिश्ता इस दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता होता है फिर चाहे मां कोई सुपरस्टार हो या कोई साधारण महिला। हर मां एक सुपर मॉम होती है, जो अपने बच्चों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती हैं। कुछ ऐसा ही रिश्ता है भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और उनके बेटे इजहान मिर्जा मलिक (Izhan Mirza Malik) का। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoeb Malik)और सानिया मिर्जा का बेटा अब ढाई साल का हो गया है दिखने में इजहान बेहद ही क्यूट हैं। सानिया अक्सर अपने बेटे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में ईद पर भी वह अपने बेटे के साथ एक जैसी ड्रेस पहने नजर आई थी। आइए आज हम आपको दिखाते हैं सानिया के बेटे की 10 सुपर क्यूट फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : May 17, 2021 3:21 PM
110
बेहद ही क्यूट हैं सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का बेटा इजहान, 10 फोटो में देखे उसकी नॉटीनेस

2018 में मां बनी थीं सानिया
सानिया मिर्जा ने 30 अक्टूबर 2018 को बेटे इजहान को जन्म दिया था। इसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए अपने टेनिस करियर से ब्रेक लिया था और अपना मदरहुड खूब एंजॉय किया था।

210

बेटे को टेनिस कोर्ट लेकर पहुंची सानिया
बच्चा होने के बाद भी सानिया ने अपने करियर को छोड़ा नहीं और 1 साल बाद ही टेनिस में वापसी की। बेटे को गोद में लेकर टेनिस कोर्ट पहुंची सानिया की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

310

बेटा हैं सबसे बड़ी प्रेरणा
सानिया अपने बेटे को अपना सबसे बड़ा मोटिवेटर मानती हैं। उनका कहना है कि इजहान से ही उन्हें इस बात की प्रेरणा मिलती है कि वो जो भी कर रही हैं उसे करें और खुद को जितना बेहतर बना सकती हैं उतना बेहतर बनाएं।

410

लकी साबित हुआ सानिया का बेटा
सानिया का बेटा उनके लिए काफी लकी रहा है। मां बनने के बाद सानिया ने अपने ही टूर्नामेंट में होबार्ट इंटरनेशनल डबल्स का खिताब जीता था।

510

सोशल मीडिया स्टार हैं इजहान मलिक
सानिया और शोएब का बेटे सोशल मीडिया पर छाया रहता हैं। 2 साल की उम्र में उनके 78.5K फॉलोअर्स हैं। दरअसल, इंस्टाग्राम पर उनके नाम पर एक पेज बनाया गया है, जिसे उनकी मम्मी सानिया हैंडल करती है और आए दिन बेटे के क्यूट फोटोज शेयर करती हैं।

610

स्पाइडर मैन बना इजहान
इस फोटो में छोटू शोएब स्पाइडन मैन बनें दुनिया की रखवाली करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा कि आप मुझे मिनी स्पाइडर मैन कह सकते हैं।

710

ईद पर मां के साथ की ट्विनिंग
हाल ही में ईद के मौके पर सानिया ने अपने बेटे इजहान के साथ भी कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें मां-बेटा दोनों एक जैसी ड्रेस पहने बहुत ही क्यूट लग रहे हैं। बेटे संग फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा कि 'मेरे लड्डू के साथ ट्विनिंग और विनिंग।'

810

2010 में हुई थी सानिया-शोएब की शादी
शोएब और सानिया की शादी 12 अप्रैल 2010 में हुई थी। पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी करने को लेकर उनकी शादी में खूब बवाल हुआ था। बता दें कि शादी के बाद से दोनों दुबई में रहते हैं।

910

इस साल ओलंपिक खेलेगी सानिया
हाल ही में रैंकिंग के आधार पर सानिया मिर्जा ने पहले ही टोक्यो ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। इसके लिए वह खूब पसीना बहाती नजर आ रही हैं।

1010

शोएब मलिक ने लिया टेस्ट-वनडे से संन्यास
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे शोएब मलिक ने साल 2019 में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इससे पहले 2015 में ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि वह पाक टीम के टी20 मैच जरूर खेलते हैं। उनके नाम 35 टेस्ट मैच में 1898 और 287 वनडे मैचों में 7534 रन हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos