मैरी की सफलता के पीछे ऑनलेर का हाथ
अक्सर हमने सुना है, कि एक सफल आदमी के पीछे औरत का हाथ होता है। ऐसा बहुत कम देखा जाता है, कि शादी के बाद पुरुष अपना सबकुछ छोड़कर महिलाओं को उनका सपना पूरा करने दें। लेकिन मैरीकॉम के पति ऑनलेर (Karung Onkholer) ने इस कहावत को उल्टा करके दिखाया और अपना करियर छोड़ अपनी पत्नी को आगे बढ़ने दिया।