हैदराबाद : भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में काफी भावुक हो गई हैं। उन्हें भविष्य की चिंता सता रही है और इस चिता में वो बिल्कुल अकेले पड़ गई हैं। हर कोई घर से बाहर निकलने की जुगत में हैं और इस बीच लॉकडाउन लगातार बढ़या जा रहा है। ये देख सानिया मिर्जा के सब्र का बांध टूट गया और वो फूट-फूटकर रो पड़ीं। एक न्यूज चैनल के साथ फेसबुक लाइव में बात करते हुए सानिया ने अपना दु:ख जाहिर कर दिया। उन्होंने कहा कि उनका बेटा पिता शोएब मलिक को देखने के लिए तड़प रहा है। आखिर कब हम अपने घर जाएंगे?