अपने पति में सानिया मिर्जा को दिखती है दूसरे 'मर्द' की झलक, कहा- दोनों में काफी बातें एक जैसी हैं

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने पॉजिटिव एटीट्यूड और शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, कई बार भारतीय टीम को मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों से धोनी ने अपनी समझदारी से निकाला है। उनके इसी अंदाज के सभी कायल हैं। यहां तक की भारतीय टेनिस की स्टार प्लेयर सानिया मिर्ज़ा भी एमएस धोनी के इसी नेचर से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने अपने पति पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और ऑल राउंडर शोएब मलिक को धोनी की तरह बताया उन्होंने कहा कि इन दोनों क्रिकेटरों में बहुत सारी समानताएं हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 24, 2020 11:39 AM IST / Updated: Aug 24 2020, 05:20 PM IST
17
अपने पति में सानिया मिर्जा को दिखती है दूसरे 'मर्द' की झलक, कहा- दोनों में काफी बातें एक जैसी हैं

एमएस धोनी ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है। उनके रिटायरमेंट की घोषणा के एक हफ्ते बाद भी उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं देने का सिलसिला  जारी है।

 

 

27

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने धोनी के रिटायरमेंट पर कहा कि अगर एमएस धोनी चाहते तो वह विदाई मैच खेल सकते थे और मैदान से अपने करियर को अलविदा कह सकते थे लेकिन चुपचाप दूर हो जाना ही उन्हें एमएस धोनी बनाता है।

37

उन्होंने आगे कहा कि एमएस धोनी ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने सिर्फ अपने लिए ही नहीं देश के लिए भी बहुत कुछ हासिल किया है।

47

इस दौरान सानिया ने धोनी की पर्सनालिटी पर बात करते हुए कहा कि धोनी की कई सारी खूबियां मेरे पति शोएब मलिक से मिलती हैं। वह मुझे मेरे पति की याद दिलाते हैं। दोनों में बहुत सारी समानताएं हैं। मैदान पर वे दोनों ही बहुत शांत रहते हैं। धोनी कई मायनों में शोएब की तरह हैं।

57

बता दें कि 2007 में टी 20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान भारत से हार गया था, उस वक्त शोएब मलिक पाकिस्तान टीम के कप्तान थे।

67

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए मैच के बाद शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट से भी संन्यास का ले लिया है।

77

वहीं, 15 अगस्त को भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। पर 19 सिंतबर से दुबई में होने वाले आईपीएल मैच में वह सीएसके की तरफ से खेलेंगे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos