शादी के बंधन में बंधी सानिया की बहन अनम, भतीजे इजहान ने दिया खास मैसेज

नई दिल्ली. भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे असद के साथ शादी के बंधन में बंध गई। अनम की शादी के बाद सानिया के बेटे इजहान ने खास मैसेज के साथ अपनी मौसी को शादी की शुभकामनाएं दी। इजहान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की मुकारकबाद देते हुए रिशेप्सन की फोटो भी शेयर की। इजहान ने इस फोटो में लिखा "हां, ये सही है। मेरी अंसिको की शादी हो रही है और मुझे असद खालू मिल रहे हैं।"
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 12, 2019 11:17 AM IST
15
शादी के बंधन में बंधी सानिया की बहन अनम, भतीजे इजहान ने दिया खास मैसेज
इजहान इस फोटो में बैठे हुए नजर आ रहे हैं और एक बोर्ड भी उसी फोटो में दिख रहा है, जिस पर लिखा है अनम और असद की शादी में आपका स्वागत है।
25
इजहान ने शादी से पहले तैयार होकर खुद की एक फोटो भी शेयर की थी। इस पोस्ट पर लिखा था "अंसिकू की शादी के लिए मैं तैयार हूं।"
35
इजहान उम्र में अभी बहुत छोटे हैं और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट कोई और हैंडल करता है। इजहान के इंस्टाग्राम पर 13 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं।
45
सानिया की बहन अनम की यह दूसरी शादी है उन्होंने इससे पहले हैदराबाद के एक कारोबारी के साथ शादी की थी। 2018 में उनका तलाक हो गया था।
55
अनम के पति असद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे हैं। असद पेशे से वकील हैं और क्रिकेट भी खेलते हैं। असद और अनम कई महीनों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos