आंखों में आंसू, चेहरे पर मुस्कान और हाथ जोड़ती ये तस्वीर ये साफ बयां करती है, कि ये कोई महान खिलाड़ी ही हैं। गुरुवार को जिस ताकत के साथ वो रिंग में उतरी वो सभी देखते रह गए। लेकिन जजों के एक फैसले के चलते उनका टोक्यो ओलंपिक 2020 का सफर खत्म हो गया। जी हां, हम बात कर रहे हैं भारत ही नहीं दुनिया की महान मुक्केबाज और देश की शान एमसी मैरीकॉम की, जिन्होंने हार के बाद भी ये दिखा दिया, कि क्यों ये खिलाड़ी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाजों में से एक है।