स्पोर्ट्स डेस्क : एक मशहूर कहावत है कि 'खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले , खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है', ये लाइन भारत के गोल्डन मैन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पर एकदम सटीक बैठती है। इस एथलीट ने अपने आप को इतना बुलंद बनाया कि आज उनकी जीत की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है। नीरज चोपड़ा ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में भारत को पहली बार ट्रैक एंड फील्ड में गोल्ड मेडल (gold medal) दिलाया है। लेकिन क्या आप जानते हैं, जिस हाथ से उन्होंने 87.58 मीटर दूर भाला फेंका 2019 में उसी हाथ की सर्जरी हुई थी। 2 साल में उन्होंने कड़ी मेहनत कर ऐसा कमबैक किया, कि इतिहास के पन्नों में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखवा लिया...