ओलंपिक से बाहर होने के बाद दुबई में चिल करती नजर आईं सानिया मिर्जा, फैंस बोले- 'मेडल लाना तुम्हारे बस का नहीं'

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टेनिस टीम का टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में अभियान औपचारिक रूप से खत्म हो गया, क्योंकि सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और अंकिता रैना की महिला युगल जोड़ी पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गई थी। इसके बाद सानिया और सुमित नागल की 153 की खराब संयुक्त रैंकिंग के कारण वह मिश्रित युगल स्पर्धा में जगह नहीं बना पाए। इसके बाद टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा टोक्यो छोड़कर दुबई आ गई। जहां से उन्होंने अपनी कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसे देख फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और ओलंपिक में हार के बाद लोग उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं, आइए आपको भी दिखाते हैं, सानिया की ये फोटो और उसपर फैंस का रिएक्शन...

Asianet News Hindi | Published : Jul 29, 2021 8:34 AM IST
17
ओलंपिक से बाहर होने के बाद दुबई में चिल करती नजर आईं सानिया मिर्जा, फैंस बोले- 'मेडल लाना तुम्हारे बस का नहीं'

खेल में हार जीत तो चलती रहती है, लेकिन पिछले कुछ समय से भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के लिए कोई भी प्रतियोगिता सही नहीं जा रही है। विंबलडन में हार के बाद टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी उनकी परफॉर्मेंस इतनी अच्छी नहीं रही। जिसके चलते उन्हें ओलंपिक से बाहर होना पड़ा।

27

दरअसल, महिला युगल मैच के पहले राउंड में सानिया मिर्जा और अंकिता रैना का मुकाबला था यूक्रेन की बहनों की जोड़ी लिडमयला और नादिया किचनोक से था। इस मुकाबले में सानिया और अंकिता को 6-0, 6-10, 10-8 से हार का सामना करना पड़ा। जिसके चलते वह पहले राउंड में ही बाहर हो गई। 

37

इसके बाद सानिया मिर्जा और सुमित नागल की संयुक्त रैंकिंग 153 होने के कारण मिश्रित युगल स्पर्धा में भी वे जगह नहीं बना पाए और सानिया का टोक्यो ओलंपिक का सफर खत्म हो गया।
 

47

टोक्यो में हारने के बाद खिलाड़ी अपने घर दुबई पहुंची। जहां से सानिया मिर्जा ने बुधवार को अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें वह चिल करती हुई नजर आ रही हैं। ब्लू डेनिम और ग्रे कलर की टी-शर्ट में सानिया बेहद खूबसूरत लग रही है, लेकिन यह क्या उनकी इस फोटो पर लोगों ने उन्हें ताने मारना शुरू कर दिया।

57

दरअसल, सानिया मिर्जा की परफॉर्मेंस को लेकर जगह-जगह उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। उनकी फोटो पर भी लोग उन्हें ताने मार रहे हैं और यहां तक कह रहे हैं कि 'तुम बस यही करो मेडल लाना तुम्हारे बस का नहीं है।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'पहले ही दौर में बाहर होने के बाद यह हाल हो गया।'

67

भारतीय फैंस को सानिया मिर्जा से काफी उम्मीदें थी, कि वह इस बार अपने देश के लिए गोल्ड नहीं तो सिल्वर या कांस्य जरूर लेकर आएंगी। लेकिन पहले ही दौर में फैंस का सपना चूर हो गया और अब फैन सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इससे पहले उन्हें कुछ लोगों ने पाकिस्तानी तक कह दिया था।

77

बता दें कि भारतीय टेनिस संशेसन सानिया मिर्जा 6 साल की उम्र से टेनिस खेल रही हैं। अगस्त 2007 में सानिया सिंगल्स रैंकिंग में 27 नंबर पर पहुंच गई थी, जो किसी भी भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी की सबसे बड़ी रैंकिंग थी। हालांकि बेटे इजहान के जन्म के बाद वह लगभग 2 साल तक टेनिस से दूर रही थी। उन्होंने इस बार विशेष रैंकिंग के आधार पर टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos