दरअसल, महिला युगल मैच के पहले राउंड में सानिया मिर्जा और अंकिता रैना का मुकाबला था यूक्रेन की बहनों की जोड़ी लिडमयला और नादिया किचनोक से था। इस मुकाबले में सानिया और अंकिता को 6-0, 6-10, 10-8 से हार का सामना करना पड़ा। जिसके चलते वह पहले राउंड में ही बाहर हो गई।