फ्रांसिसी फुटबॉलर फ्रैंक रिबेरी
फ्रांसीसी फुटबॉलर फ्रेंक रिबेरी ने 2004 में वाहिबा से शादी की थी। पूर्व बायर्न म्यूनिख स्टार ने उस समय सुर्खियां बटोरीं जब वे एक घोटाले का हिस्सा बन गए। उन पर कम उम्र की अनुरक्षक जाहिया देहर (बाएं) को काम पर रखने का आरोप लगाया गया था। तब देहर की उम्र सिर्फ 17 साल ही थी।