विंबलडन का रोमांच: रोजर फेडरर का मैच देखने पहुंचे क्रिकेट कोच, डबल्स में सानिया मिर्जा की शानदार जीत

Published : Jul 02, 2021, 08:02 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड की ग्रास कोर्ट पर विंबलडन (Wimbledon) का रोमांच अपने चरम पर है। गुरुवार को सीरीज के चौथे दिन डबल्स मुकाबले में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने आगाज किया और शानदार जीत हासिल करते हुए दूसरे राउंड में जगह बनाई। वहीं, रोजर फेडरर (Roger Federer) रिचर्ड गैस्केट पर सीधे सेटों में जीत के साथ विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंचने वाले 46 साल में सबसे उम्रदराज व्यक्ति बन गए। 39 वर्षीय फेडरर ने अपने फ्रांसीसी प्रतिद्वंद्वी को 7-6 (7/1), 6-1, 6-4 से हराकर 18वीं बार अंतिम 32 में जगह बनाई। इस टूर्नामेंट को देखने भारतीय क्रिकेट टीम के हैड कोच रवि शास्त्री भी पहुंचे। आइए आपको दिखाते हैं विंबलडन का रोमांच...

PREV
15
विंबलडन का रोमांच: रोजर फेडरर का मैच देखने पहुंचे क्रिकेट कोच, डबल्स में सानिया मिर्जा की शानदार जीत

सानिया और बेथानी की जोड़ी
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और अमेरिका की उनकी जोड़ीदार बेथानी माटेक सैंड्स (Bethanie Mattek-Sands) ने गुरुवार खेले गए मैच में डेसिरे क्राउजिक और एलेक्सा गुआराची की छठी वरीय जोड़ी को हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में सेकेंड राउंड में जगह बना ली है। 

25

धीमी शुरुआत के बाद किया अटैक
सानिया और बेथानी ने धीमी शुरुआत की। लेकिन बाद में दोनों ने लय हासिल कर ली और फर्स्ट राउंड के मुकाबले में अमेरिका और चिली की जोड़ी को एक घंटा और 27 मिनट में 7-5, 6-3 से हराया।

35

39 साल की उम्र में फेडरर ने किया कमाल
वहीं, दूसरी ओर विंबलडन में 39 साल को टेनिस संशेसन रोजर फेडरर ने कमाल करके दिखाया। स्विटजरलैंड के सुपरस्टार फेडरर ने गुरुवार को विंबलडन में अपना सेकेंड राउंड का मुकाबला जीतकर तीसरे राउंड में प्रवेश किया। इसके साथ ही वह विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंचने वाले 46 साल में सबसे उम्रदराज व्यक्ति बन गए। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के केन रोसवाल ने  1975 में ऑल इंग्लैंड क्लब में तीसरे दौर में जगह बनाई तब 40 साल के थे। 

45

जीत के बाद बोले फेडरर
बता दें कि रोजर फेडरर ने अभी तक सबसे ज्यादा 8 बार विंबलडन में पुरुष सिंगल्स का खिताब जीता है। अपनी जीत के बाद उन्होंने बताया कि 'मैं रिचर्ड को अच्छी तरह जानता हूं, हम कई बार एक-दूसरे के खिलाफ खेले हैं। उसके खिलाफ खेलना हमेशा खुशी की बात होती है।' उन्होंने कहा कि यह 'एक अद्भुत मैच था, मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। पहला सेट कठिन रहा, लेकिन मैं दूसरे सेट से खुश था और मैं तीसरे में बेहतर था, इसलिए मैं बहुत खुश हूं।'

55

रवि शास्त्री ने विंबलडन से शेयर की फोटो
टीम इंडिया के हैड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने गुरुवार को कुछ समय के लिए छुट्टी लेकर सेंटर कोर्ट पर चल रहे विंबलडन टूर्नामेंट में स्विस प्लेयर रोजर फेडरर के दूसरे राउंड का मैच देखने गए। उन्होंने गुरुवार को स्टेडियम से अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा- 'विंबलडन में धूप खिली हुई है। यहां वापस आकर अच्छा लगा।'
 

Recommended Stories