स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड की ग्रास कोर्ट पर विंबलडन (Wimbledon) का रोमांच अपने चरम पर है। गुरुवार को सीरीज के चौथे दिन डबल्स मुकाबले में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने आगाज किया और शानदार जीत हासिल करते हुए दूसरे राउंड में जगह बनाई। वहीं, रोजर फेडरर (Roger Federer) रिचर्ड गैस्केट पर सीधे सेटों में जीत के साथ विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंचने वाले 46 साल में सबसे उम्रदराज व्यक्ति बन गए। 39 वर्षीय फेडरर ने अपने फ्रांसीसी प्रतिद्वंद्वी को 7-6 (7/1), 6-1, 6-4 से हराकर 18वीं बार अंतिम 32 में जगह बनाई। इस टूर्नामेंट को देखने भारतीय क्रिकेट टीम के हैड कोच रवि शास्त्री भी पहुंचे। आइए आपको दिखाते हैं विंबलडन का रोमांच...