नीरज की हेल्दी डाइट की बात की जाए, तो वह अपने दिन की शुरुआत एक हेल्दी ब्रेकफास्ट से होती है, जिसमें वह ब्राउन ब्रेड और ऑमलेट शामिल होता है। इसके अलावा प्रैक्टिस के बीच में वह फ्रेश जूस पीना पसंद करते हैं। वहीं, लंच में उन्हें ग्रिल चिकन ब्रेस्ट , ग्रिल सेनमोन फिश और अंडे खाना पसंद है। डिनर में वह ज्यादातर सैलेड, सूप और फ्रूट्स ही खाते हैं।