पलक झपकते ही 20 लोगों की दर्दनाक मौत, खून से सन गई बस, एक दूसरे से चिपकी थीं लाशें...
कोयंबटूर/तिरुवनंतपुरम. देश में आए दिन ड्राइवरों की लापरवाही की वजह से दर्दनाक हादसे हो रहे हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा तमिलनाडु में हुआ। जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई और 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। यह भीषण एक्सीडेंट वॉल्वो बस और ट्रक की टक्कर से हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। शव को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
Asianet News Hindi | Published : Feb 20, 2020 7:23 AM IST / Updated: Feb 20 2020, 02:50 PM IST
दरअसल, यह भीषण हादसा गुरुवार तड़के 4:30 बजे तिरुपुर जिले के अविनाशी इलाके में हुआ। जिसमें केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की वॉल्वो बस और ट्रक की टक्कर आमने-सामने हुई। जानकारी के मुताबिक, बस बेंगलुरु से एर्नाकुलम आ रही थी। इसमें 48 लोग सवार थे।
घायलों ने बताया, हम गहरी नींद में थे। तभी अचानक सुबह 4 बजे के आसपास एक जोर का झटका लगा और हम सीट से नीचे गिर गए। कुछ ही देर में चीख-पुकार मच गई। हर तरफ लोग बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे।
पुलिस ने घायलों को किसी तरह बस से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। क्रेन की मदद से लॉरी और बस को अलग किया गया।
एक यात्री ने बताया, हम किसी तरह सड़क पर पहुंचे। वहां देखा तो गाड़ी के नीचे से खून की धारा बह रही थी। लोगों की लाशें एक-दूसरे से चिपकी दिखाई दे रही थीं।
एक्सीडेंट इतना भयानक था कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से ट्रक के नीचे घुस गया था। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
चश्मदीद ने बताया, हम लोगों ने खिड़की का कांच तोड़कर अपनी जान बचाई।
हादसे में मारे गए 12 लोगों की पहचान कर ली गई है। फोटो में दिखाई देने वाले यह दोनों शख्स बस के बस ड्राइवर और कंडक्टर बताए जा रहे हैं।