राजकोट के एक कोविड सेंटर में आग से 5 की मौत, PHOTOS में देखिए कितना भयानक था मंजर

राजकोट, गुजरात. यहां गुरुवार देर रात एक कोविड सेंटर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। इस घटना में 5 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। वहीं कई बुरी तरह झुलस गए। रेस्क्यू के दौरान की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर लोगों की रूह कांप उठी। हादसा आनंद बंगला चौराहा स्थित उदय शिवानंद कोविड सेंटर अस्पताल के आईसीयू वार्ड में हुआ। यहां 33 कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है। घटना की वजह मशीनरी में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। घायल और सुरक्षित बचे मरीजों को दूसरे कोविड सेंटर में शिफ्ट किया गया है। हादसे में रामसिंहभाई, नितिनभाई बदानी, रसिकलाल अग्रावत, संजय राठौर और केशुभाई अकबरी की मौत हो गई। बता दें कि शिवानंद अस्पताल में कोविड सेंटर खोलने की अनुमति सितंबर में ही मिली थी। हैरानी की बात है कि गुजरात में अगस्त से यह अब तक यह चौथी घटना है। इससे पहले 6 अगस्त को अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके के श्रेय अस्पताल की चौथी मंजिल पर आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, जामनगर के जीजी अस्पताल में 25 अगस्त को शॉर्ट सर्किट से आईसीयू में आग लग गई थी। सितंबर में वडोदरा के सयाजी अस्पताल के आईसीयू-2 वार्ड में भी आग लगने की घटना सामने आई थी। आगे देखें राजकोट हादसे की कुछ तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Nov 27, 2020 4:22 AM IST
18
राजकोट के एक कोविड सेंटर में आग से 5 की मौत, PHOTOS में देखिए कितना भयानक था मंजर

बताया जाता है कि हादसा अस्पताल की दूसरी मंजिल पर बने आईसीयू वार्ड में हुआ। हादसे के बाद भगदड़ मच गई। मरीजों को खिड़कियां के कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। इसके बावजूद कई बुरी तरह झुलस गए।

28

कई मरीज धुएं और घबराने से बेहोश हो गए। उन्हें लोग कंधे पर बाहर लेकर आए।

38

आग इतनी भीषण थी कि आईसीयू पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गया।

48

आगजनी की भयावहता दिखाती एक तस्वीर।

58

कई कोरोना मरीज बुजुर्ग थे। वे चलने में भी लाचार थे, इसलिए भाग नहीं सके।

68

घटना के बाद पुलिस को स्थिति संभालने मशक्कत करनी पड़ी।

78

इस हादसे में कई कोरोना मरीज झुलस गए। एक महिला को सुरक्षित नीचे लाती रेस्क्यू टीम।

88

घटनास्थल पर मौजूद रेस्क्यू टीम।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos