मैगजीन में ट्रांसजेंडर की फोटो देखकर लट्टू हुआ कैदी

गुजरात के सूरत की लाजपोर जेल में कैद एक युवक के ट्रांसजेंडर पर फिदा होने की एक फिल्मी टाइप कहानी सामने आई है। युवक के एकतरफा प्यार से घबराए ट्रांसजेंडर ने पुलिस से मदद मांगी है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 23, 2019 11:20 AM
12
मैगजीन में ट्रांसजेंडर की फोटो देखकर लट्टू हुआ कैदी
सूरत. प्यार किसी को भी, किसी से भी हो सकता है। यहां भी एक कैदी के ट्रांसजेंडर पर फिदा हो जाने की फिल्मी टाइप कहानी सामने आई है। लाजपोर जेल में बंद यह युवक ट्रांसजेंडर पर इतना मर मिटा है कि उसने अपने प्यार का इजहार करने ट्रांसजेंडर जोया खान को जेल से ही 1-16 जुलाई के बीच दनादन फोन कर डाले। युवक के प्यार से घबराए ट्रांसजेंडर ने वडोदरा के नवापुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। ट्रांसजेंडर एक साल से मॉडलिंग कर रही है। उसकी एक फोटो किसी मैगजीन में छपी थी। उसे ही देखकर कैदी शाकिर उर्फ दानिश वशी अहमद उस पर लट्टू हो गया।
22
जोया मानती है कि उसकी शाकिर से दोस्ती हुई थी, लेकिन वो शादी नहीं करना चाहता था। जब उसने शाकिर का प्रस्ताव ठुकराया, तो वो धमकी देने लगा। शाकिर ने 16 जुलाई की रात जोया को फोन पर कहा था कि वो पैरोल पर जेल से बाहर आ रहा है, फिर उसे अपने साथ ले जाएगा। जोया ने बताया कि फोन जेल के अंदर से ही किए गए थे। जोया ने मोबाइल रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos