कांग्रेस को बड़ा झटका, इस एक्ट्रेस ने सोनिया गांधी को भेजा अपना इस्तीफा..बताई यह खास वजह

दिल्ली. कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है, सोमवार को साउथ एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। इसी बीच अटकलें तेज हो गईं हैं कि खुशबू सुंदर किसी भी वक्त बीजेपी में शामिल होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकती हैं। हालांकि अभी उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की है। इस्तीफा देने के बाद वह दिल्ली के लिए रवाना भी हो चुकी हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2020 6:12 AM IST / Updated: Oct 12 2020, 05:57 PM IST
15
कांग्रेस को बड़ा झटका, इस एक्ट्रेस ने सोनिया गांधी को भेजा अपना इस्तीफा..बताई यह खास वजह

खुशबी सुंदर ने अपने इस्तीफे में लिखा कि उनके जैसे लोग, जो पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं, उन्हें पार्टी में ऊंचे पदों पर बैठे कुछ लोगों द्वारा दबाया जाता है। जबकि वह जमीनी हकीकत या सार्वजनिक मान्यता के साथ कोई जुड़ाव नहीं रखते हैं। वो तो सिर्फ शर्तों को निर्धारित कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने अपने इस्तीफे में पार्टी प्रमुख, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य सभी कांग्रेस नेताओं को भी धन्यवाद दिया।

25

बता दें कि खुशबु संदर 2014 से कांग्रेस से जुड़ी  थीं और 2018 में तेलंगाना विधानसभा चुनावों के दौरान स्टार प्रचारकों में से एक थीं। इस दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ एनडीएस सरकार के खिलाफ जमकर बोला था।

35


 खुशबू सुंदर कई पार्टियों का हिस्सा रह चुकी हैं। साल 2010 में वे डीएमके में शामिल हुई थीं। तब राज्य में पार्टी की सरकार थी। उस समय उन्होंने कहा था, 'मुझे लगता है कि मैंने सही निर्णय लिया है। मुझे लोगों की सेवा करना बहुत पसंद है। मैं महिलाओं की भलाई के लिए काम करना चाहती हूं।'

45

अगर अब खुशबू बीजेपी में शामिल होती हैं तो अगले साल तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को काफी फायदा मिल सकता है। बीजेपी उन्हें स्टार प्रचारक के तौर पर पेश कर सकती है। वहीं भाजपा की तमिलनाडु इकाई के सूत्रों ने कहा, 'खुशबू तमिलनाडु में भाजपा की धारणा को बदल सकती हैं।

55

अपने पति के साथ साउथ एक्ट्रेस खुशबी सुंदर।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos