शिवामोग्गा(कनार्टक). एक कहावत है कि 'कभी-कभी गली या घर का कुत्ता भी शेर बन जाता है!' इस कुत्ते को देखकर तो यही लगता है। इस कुत्ते को 'शेर' बनाया है उसके किसान मालिक ने। दरअसल, नलुरू गांव में बंदरों ने किसानों की नाक में दम कर रखा है। किसान जरा-से खेतों से इधर-उधर क्या होते हैं, बंदर फसलों को नुकसान पहुंचकर भाग जाते हैं। किसान ने पहले शेर की शक्ल का एक बिजुका (Scarecrow) खेत में खड़ा किया। इससे बंदरों का आना कम हुआ। लेकिन बंदर भी कुछ कम समझदार नहीं होते। धीरे-धीरे बंदरों को भी पता चल गया कि किसान उन्हें बेवकूफ बना रहा है। वे फिर से खेत में उत्पात मचाने लगे। आखिरकार किसान ने अपने कुत्ते को ही पेंटिंग करके 'शेर' बना दिया। अब बंदर डरे हुए हैं और किसान खुश है।