अरे ये क्या होने लगा! बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद इस गांव में लोग करा रहे मुंडन, बहा रहे आंसू...

आसनसोल (पश्चिम बंगाल), बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के दो बार सांसद रहे बाबुल सुप्रियो ने दो दिन पहले ही राजनीति को अलविदा कह दिया है। लेकिन उनके इस्तीफे का ऐलान करते हुए सबसे ज्यादा दुखी उनके गोद लिए गांव के लोग हैं। जो भावुक होकर अपने सिर का मंडन करा रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है आखिर सिर मुंडाने की असली वजह

Asianet News Hindi | Published : Aug 2, 2021 1:25 PM IST / Updated: Aug 03 2021, 10:09 AM IST

15
अरे ये क्या होने लगा! बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद इस गांव में लोग करा रहे मुंडन, बहा रहे आंसू...


दरअसल, बाबूल सुप्रियो ने बर्दवान जिले के सालानपुर ब्लॉक के सिद्धबाड़ी गांव को सांसद बनने के बाद गोद लिया था। उन्होंने गांव के लोगों से वादा  किया था कि अब वह सिद्धबाड़ी के लोगों का विकास करेंगे। अब यहां की जनता की जबावदारी मेरी है। लेकिन उनके इस्तीफे के बाद से गांव के लोग निराश हैं और दुखी होकर सिर मुंडवा रहे हैं।
 

25


सिद्धबाड़ी गांव के लोगों का कहना है कि अब उनके गांव का विकास कौन करेगा। क्योंकि बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने अभी तक अपने कार्यकाल में  गांव में सोलर लाइट, सड़क और सबमार्शल पंप के अलावा और कोई काम नहीं किया है। लेकिन अब उनके जाने के बाद कुछ भी काम नहीं होगा। जबरन हमारा गांव राजनीति का शिकार हो गया है। राजनीतिक पार्टियों आपसी झगड़े में हमारे का विकास रुक जाएगा।

35

गांव के लोगों ने कहा कि बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने हमारे गांव में अस्पताल, स्कूल और सड़क बनवाने का वादा किया था। वह यहां से दो बार सांसद बने, लेकिन कोई काम नहीं किया। हम सोचे कोई बात नहीं वह कहां जाएंगे करेंगे। लेकिन उनके इस्तीफे से अब कोई सहारा नहीं बचा है। वह हमकों बीच अधर में छोड़कर राजनीति से अलविदा कह गए।

45

सिधाबाड़ी गांव के रहने वाले युवक बिनोद दास ने सोमवार की सुबह अपने सिर क मंडन करवाया है। उन्होंने कहा कि बाबुल जी एक पिता की तरह हमारे गांव को गोद लिया था। अब पिता ने हमें अनाथों की तरह छोड़ दिया है, इसलिए हम लोग दुखी होकर ऐसा कर रहे हैं।
 

55

वहीं बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद बंगाल में सियसत भी गर्म हो गई है।सालानपुर ब्लॉक के तृणमूल के महासचिव भोला सिंह ने कहा कि बाबल ने तो इस गांव में कुछ नहीं किया, लेकिन अब हमारे विधायक वहां का विकास करेंगे।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos