श्रीनगर(जम्मू-कश्मीर). ये तस्वीरें जन्नत कही जाने वाली कश्मीर घाटी की हैं। चारों ओर सफेद चादर यानी बर्फ से ढंकी कश्मीर घाटी में मौसम का ऐसा बर्फीला मिजाज 60 साल बाद देखने को मिला है। कश्मीर और लद्दाख में नवंबर में पहली बार 300 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। वहीं कुछ दिनों से जम्मू सहित कुछ अन्य इलाकों में ओलावृष्टि ने हाड़ कंपाने वाली ठंड कर दी है। यहां पश्चिमी हवाओं की अठखेलियों ने पूरी घाटी को 'शांति' के रंग में रंग दिया है। यानी सफेद चादर ओढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्विमी हवाओं और अरब सागर में उठे महासाइक्लोन के फ्यूजन से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में यह मौसम देखने को मिल रहा है। इसका असर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड पर भी पड़ा है।