इस इलेक्ट्रिक बाइक में जो बैटरी लगी हुई है उसकी कंपनी 2 साल की वॉरंटी देती है। कई रंग में यह बाइक भारातीय बाजार में उपलब्ध है। इस बाइक में 6 किलोग्राम का लाइटवेट पोर्टेबल बैटरी पैक दिया गया है। बाइक के ईजी टू कैरी डिजाइन के कारण यूजर्स इसे कहीं भी नॉर्मल थ्री-पिन सॉकेट का इस्तेमाल करते हुए चार्ज कर सकते हैं।