जब इस शख्स ने चंद सेकंड में सांड को दी पटकनी, लोगों को याद आ गया बाहुबली फिल्म का भल्लालदेव

नई दिल्ली. चार साल पहले आई फिल्म बाहुबली तो आपको याद ही होगी। उसके एक-एक किरदार हम अभी तक नहीं भूल पाए हैं। खासकर उस सीन को जिसमें भल्लालदेव एक सांड को लड़ते हुए सड़क पर पटक देता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक चंद सेकंडों में सांड को धूल चटा देता है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 16, 2019 11:09 AM IST / Updated: Nov 16 2019, 04:42 PM IST
14
जब इस शख्स ने चंद सेकंड में सांड को दी पटकनी, लोगों को याद आ गया बाहुबली फिल्म का भल्लालदेव
तस्वीर में आप देख सकते हैं, कैसे मामूली सी कदकाठी वाला यह युवक गुस्साए सांड से जा भिड़ता है और देखते ही देखते उसके सींग को मजबूती से पकड़कर लड़ने लगता है।
24
सांड अपनी पूरी ताकत लगाकर युवक को गिराने की कोशिश करता रहता है। लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाता। युवक इतनी मजबूती से सींगों को पकड़ता है कि सांड चाहकर उनको नहीं छुड़ा पाता है।
34
आखिर में युवक काफी जद्दोजहद के बाद सांड को जमीन में पटककर धूल चटा देता है। सोशल मीडिया पर लोग युवक की जमकर तारीफ और कमेंट कर रहे हैं।
44
सांड और युवक की यह लड़ाई कब और कहां हुई है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। लोग तो युवक के बारे में भी कुछ नहीं जानते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उसकी बहादुरी की चर्चा हो रही है। दोनों की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos