बता दें कि मृतक सैफीभाई का दाहोद में डिस्पोजल ग्लास बनाने का छोटा सा कारखाना था। जिसकी आय से ही परिवार का खर्च चलता था, लेकिन लॉकडाउन में सारा धंधा चौपट हो गया था। घर के खर्चे चलाना मुश्किल हो रहा था, हालात बहुत ज्यादा बिगड़ चुके थे, जिसके चलते परिवार ने यह कदम उठाया होगा।