बिजनेसमैन ने पूरे परिवार के साथ की आत्महत्या, पहले 3 बेटियों को मारा फिर पत्नी के साथ खुद भी मर गया

दाहोद (गुजरात). कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकाउनन के चलते लाखों लोगों की रोजी रोटी पर संकट आ गया है। एक तरफ कई मल्टीनेशनल कंपनियों ने लोगों को नौकरी से निकाल दिया हौ तो वहीं कई का धंधा बंद हो गया। ऐसे हालातों में लोग आत्महत्याएं कर रहे हैं। ऐसा ही एक दिल को झकझोर देने वाला मामला गुजरात से सामने आया है,  ए​क ​परिवार के पांच लोगों ने जहर पीकर खुदखुशी कर ली।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 5, 2020 2:32 PM / Updated: Sep 05 2020, 02:35 PM IST
14
बिजनेसमैन ने पूरे परिवार के साथ की आत्महत्या, पहले 3 बेटियों को मारा फिर पत्नी के साथ खुद भी मर गया


दरअसल, यह दर्दनाक घटना दाहोद जिले  के सुजाई बाग में शुक्रवार रात को हुई।  घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इलाके का हर शख्स इस मामले में बात कर रहा है। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
 

24

पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि लॉकडाउ के बाद से परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। आसपाल के लोग और पुलिस फिलहाल इसी को खुदकुशी की वजह मान रही है।
 

34


बता दें कि मृतक सैफीभाई  का दाहोद में डिस्पोजल ग्लास बनाने का छोटा सा कारखाना था। जिसकी आय से ही परिवार का खर्च चलता था, लेकिन लॉकडाउन में सारा धंधा चौपट हो गया था। घर के खर्चे चलाना मुश्किल हो रहा था, हालात बहुत ज्यादा बिगड़ चुके थे, जिसके चलते परिवार ने यह कदम उठाया होगा।
 

44


आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया की काफी देर हो जाने के बाद तक सैफीभाई के घर का दरवाजा नहीं खुला। सोचा सभी रात में देर तक जागे होंगे और सो रहे होंगे। लेकिन, जब कोई आवाज नहीं आई तो हम को कुछ शक हुआ और पुलिस को मौके पर बुलाया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos