उत्तराखंड केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कोरोना पॉजिटिव, CM सहित पूरा मंत्रिमंडल हो सकता है क्वारेंटाइन

Published : May 31, 2020, 06:15 PM ISTUpdated : May 31, 2020, 06:20 PM IST

देहरादून( उत्तराखंड)  कोरोना के कहर से कोई नहीं बच पा रहा है, अब आलम यह है कि जो लोग इससे बचने की अपील कर रहे थे अब वही इसकी चपेट में आने लगे हैं। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के घर तक कोरोना संक्रमण पहुंच गया है। मंत्री जी खुद इसकी चपेट में आ गए हैं। ऐसे में राज्य की पूरी सरकार पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। सूत्रों को मुताबिक, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत सहित सभी मंत्रियों को क्वारेंटाइन करने की संभावना बन सकती है।

PREV
16
उत्तराखंड केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कोरोना पॉजिटिव, CM सहित पूरा मंत्रिमंडल हो सकता है क्वारेंटाइन

बता दें कि रविवार के दिन सतपाल महाराज की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।  जिसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि उनके परिवार में कई सदस्य पॉजिटिव मिले हैं, सभी की जांच की जा रही है।
 

26


बता दें कि रविवार के दिन सतपाल महाराज की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।  जिसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि उनके परिवार में कई सदस्य पॉजिटिव मिले हैं, सभी की जांच की जा रही है।
 

36

बता दें कि एक दिन पहले यानी शनिवार को सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद उनको ऋषिकेश एम्स में भर्ती करवाया गया है। 

46

सतपाल महाराज संक्रमित पाए जाने के बाद उनसे मिलने वाले सभी लोगों को क्वारेंटाइन किया जाएगा। उन अफसरों और कर्मचारियों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं जो उनके साथ पिछले दिनों मीटिंग कर रहे थे। 

56


बता दें कि सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट आते ही प्रशासन और सरकार में कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। उनके मिलने वालों की सूची बनाई जा रही है।

66

तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि कुछ दिन पहले मंत्री सतपाल महाराज राज्य के गरीब और बेसाहारा लोगों को राशन बांट रहे थे। अब वही कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories