दअसल, आरोपियों ने जिस युवती की हत्या की है, उसका नाम डॉली बब्बर था। जो अपने परिजनों के साथ ओम विहार इलाके में रहती थी। इस मामले में मुख्य आरोपी का नाम अंकित गाबा है। वहीं दो अन्य लोगों मनीष और हिमांशु हैं। कत्ल की इस वारदात का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि आरोपी ने डॉली पर एक के बाद एक सात बार चाकू से वार किए।