पलभर में लग गया 43 लाशों का ढेर, तस्वीरों में देखें कितना भयानक था मौत का ये मंजर
दिल्ली. राजधानी दिल्ली की एक अनाज मंडी में अवैध तरीके से रिहाइशी इलाके में चल रही फैक्ट्री में लगी आग में 43 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। वहीं 50 से ज्यादा लोग इस भयानक हादसे में गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। फिलहाल फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया गया है। यह भीषण हादसा रविवार सुबह करीब 5:30 बजे हुआ।
Asianet News Hindi | Published : Dec 8, 2019 6:16 AM IST / Updated: Dec 08 2019, 12:03 PM IST
इलाके में लोगों का रेस्क्यू ऑफरेशन जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ग्रहमंत्री अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने इस भयानक हादसे पर ट्वीट कर दुख जताया है।
फायर चीफ आॉफिसर सुनील चौधरी ने बताया, आग बहुत ही ज्यादा भयानक थी। हर तरफ अधेरा ही अधेरा था। जब दमकल टीम मौके पर पहुंचीं तो कमरों के अंदर से बचाओ-बचाओ की चीखें आ रही थीं। जैसे ही कमरे का दरवाजा खोला तो लोग बुरी तरहे बाहर की और भागने लगे। ज्यादातर बेहोशी की हालत में थे, कुछ जख्मी भी थे।
इस हादसे में मारे गए ज्यादातर लोग बिहार के बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक यहां करीब 100 से ज्यादा मजदूर रह रहे थे। कई की जान तो सोते में ही चली गई। उनको उठने तक का मौका नहीं मिला। पूरी इमारत में चारों तरफ धुआं ही धुंआ दिखाई दे रहा था। इस वजह दम घुटने से भी मजदूरों की मौत हो गई
बता दें कि आग इतनी भयानक थी कि जो जिस जगह पर था वह वहीं फंसा रहा। आग बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर लगी थी, जिसके कारण लोग नीचे नहीं उतर पाए। इस वजह से ज्यादातर लोग बेहोशी की हालत में बाहर निकाले गए। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया इस बड़ी बिल्डिंग में सीढ़ी एक ही थी, हम लोग दरवाजा तोड़कर अंदर गए।
अधिकारियों ने बताया कि इस बिल्डिंग में पैकिंग का काम किया जाता था। यहां फैक्ट्री है जहां स्कूल बैग, बोतलें और कई अन्य सामान रखे हुए थे। जिसकी वजह से आग और ज्यादा तेज हो गई। आग ने पलभर में पूरी इमारत को ही अपनी चपेट में ले लिया। आग के चलते पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया। संकरे इलाके में दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिसके कारण मरने वालों की सख्ंया ज्यादा हो गई।