Published : Apr 13, 2020, 02:20 PM ISTUpdated : Apr 13, 2020, 06:10 PM IST
श्रीनगर. कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है। इस महामारी ने करीब 190 देशों में दहशत फैला रखी है, सब इससे निपटने के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। लेकिन, इस बीच पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। रविवार रात पाकिस्तानी सेना ने कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के रिहायशी इलाकों में गोलाबारी की। जिसमें एक बच्चे और महिला समेत तीन नागरिकों की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत बच्चे के शव को सीने से लगाकर उसकी मां तड़प-तड़पकर रो रही थी।
बता दें, इस हमले में जिन तीन की मौत हुई है- उनके जावेद अहमद खान (18), शमीमा बेगम (36) और चौकीबल कुपवाड़ा में रहने वाला 8 साल का बच्चा जियान अहमद शामिल है। तस्वीर में दिखाई देने वाली यह महिला जियान की मां है। वह बेटे के शव को सीने से चिपकाकर दहाड़े मारकर रो रही थी। बार-बार यही कह रही थी कि मेरे लाल अब मै किसके सहारे जिंदा रहूंगी।
25
पाकिस्तान द्वारा दागे गोले और फायरिंग के कारण इलाके के कई घरों में आग भी लग गई।
35
सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान होने की खबर है। नीलम घाटी और डुडिनाल में पाकिस्तान की कई चौकियां तबाह हो गई हैं। कम से कम चार सैनिक मारे जाने की खबर सामने आई है।
45
पाकिस्तान की तरफ से गोले दागे जाने की वजह से गांव के लोग डरे हुए हैं और अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। कइयों के घर तबाह हो गए।
55
सेना के मुताबिक, पाकिस्तान की फायरिंग के बाद हमने भी जवाबी कार्रवाई की है। इसमें आतंकी ठिकानों और पाकिस्तानी आर्मी को जानमाल का नुकसान हुआ है।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.