दरअसल, हालात के मारे इस टीचर का नाम वजीर सिंह है, वह दिल्ली के सर्वोदय बाल विद्यालय में अंग्रेजी पढ़ाते हैं। उन्हें पिछले तीन महीनों से सैलरी नहीं मिली है। उनके पास इतने भी पैसे नहीं बचे थे कि वह एक और माह घर बैठे खर्चा चला सकें। ऐसे में मजबूर होकर उनको सब्जी का ठेला लगाना पड़ा।