महेसाणा, गुजरात. एक मासूम अपनी मां के विवोहेत्तर संबंधों (Extramarital affair) की बलि चढ़ गया। उसने मां और अंकल को बंद कमरे से झांककर आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। बता दें कि जिले के जोटाना गांव में झाड़ियों में शनिवार रात 5 साल के बच्चे की लाश पड़ी मिली थी। पुलिस की पड़ताल के बाद इस मामले में बच्चे की मां के प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में बच्चे की मां की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है, लेकिन उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिल सका है। आरोपी ने कबूला कि बच्चे ने उसे अपनी मां के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसी डर से हत्या कर दी। बच्चे की पहचान मेमदपुर के जगदीश ललित ठाकोर (5) के रूप में हुई थी। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...