दरअसल, हरियाणा-पंजाब में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, लेकिन यहां के किसानों का हौसला कम नहीं हुआ है। उनका जज्बा देखने लायक है। उन्होंने परेड में शामिल होने से पहले एक रात अपने ट्रॉली पर एक कंबल में गुजारी। जब यह किसान सुबह सिंघु बॉर्डर और टीकरी बॉर्डर पर पहुंचे तो रास्ते में लोगों ने इनका स्वागत फूल बरसाकर किया। वहीं जगह-जगह लोगों ने उनका हौसला बढ़ाने के लिए डीजे लगाया हुआ है, जहां किसान डांस करते और तिरंगा पकड़े जा रहे हैं।