एक नागिन के डर से भागा-भागा फिर रहा एक शख्स

Published : Jul 21, 2019, 12:47 PM IST

उत्तराखंड के देहरादून में एक नागिन ने इलेक्ट्रिक की दुकान चलाने वाले एक शख्स की सिट्टी-पिट्टी गुम कर रखी है। उसे समझ नहीं आ रहा कि वो नागिन की फैमिली से कैसे छुटकारा पाए।

PREV
12
एक नागिन के डर से भागा-भागा फिर रहा एक शख्स
देहरादून. सांप जहरीला हो या न भी हो, उसे देखकर ही डर लगने लगता है। अगर वो किसी के घर में अपना बिल बना ले, फिर तो जान आफत में पड़ जाए। ऐसा ही कुछ यहां के बंजारावला इलाके में इलेक्ट्रिक की शॉप चलाने वाले एक शख्स के साथ हो रहा है। एक दिन उसने अपनी दुकान के नीचे नागिन को देख। मालूम चला कि दुकान के नीचे बिल है। डरके मारे दुकानदार ने फर्श तुड़वा डाला। वहां पहुंची वन विभाग की टीम ने 13 सपोले पकड़कर आशारोड़ी जंगल में छोड़ दिए।
22
इस रेस्क्यू के बाद भी दुकानदार दहशत मे है। दरअसल, नागिन एक बार में 40 अंडे देती है। चूंकि अभी केवल 13 सपोले ही पकड़े गए हैं। इसलिए दुकानदार को डर है कि बाकी के सपोले उसके लिए मुसीबत न बन जाएं।

Recommended Stories