दिल छू लेने वाली तस्वीर: चल नहीं सकती थी बुजुर्ग महिला, कांस्टेबल गोद में उठाकर ले गया वैक्सीन लगवाने


दिल्ली. कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने हाहाकार मचाकर रखा हुआ है। लोग अपने घरों में होकर भी खौफ के साये में जी रहे हैं। वहीं पुलिस के जवान कोरोना की जंग जीतने के लिए मैदान में डटे हुए हैं। देश की जनता सुरक्षित रहें, इसके लिए वह अपनी जान को जोखिम में डालकर अपने कर्तव्य निष्ठा का परिचय देते हुए दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं। इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली से एक दिल खुश कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां एक कांस्टेबल ने बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर वैक्सीन लगाने पहुंचा हुआ था।

Asianet News Hindi | Published : May 18, 2021 9:29 AM IST / Updated: May 18 2021, 03:01 PM IST
15
दिल छू लेने वाली तस्वीर: चल नहीं सकती थी बुजुर्ग महिला, कांस्टेबल  गोद में उठाकर ले गया वैक्सीन लगवाने


दरअसल, यह मामला दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास वैक्सीन सेंटर का है। जहां पर 82 वर्षीय शीला डिसूजा कार से वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन सेंटर पहुंची हुई थी। लेकिन वह पैदल चल नहीं पा रही थीं, जिससे वह सीढ़ी चढ़कर ऊपर तक पहुंच सकें। 
 

25


बुजुर्ग महिला को देख कांस्टेबल कुलदीप सिंह ने उनके पास पहुंचे और कहा अम्मा में आपको वैक्सीन लगवाने ले चलता हूं। फिर क्या था कांस्टेबल ने  उन्हें गोद में उठाया और वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाया। बता दें कि बुजुर्ग महिला एक सेवानिवृत्त अंग्रेजी शिक्षक हैं और कश्मीरी गेट इलाके में रहती हैं।

35


बता दें कि कांस्टेबल कुलदीप सिंह ने वैक्सीन सेंटर में भी बुजुर्ग महिला को अकेला नहीं छोड़ा। उन्होंने महिला को व्हीलचेयर पर बिठाया और सारी प्रक्रिया खुद पूरी की। इसके बाद वैक्सीन लगवाने के बाद वो घर भी छोड़ने आए।
 

45


कांस्टेबल की इस दरियादिली को सोशल मीडिया पर हर कोई सलाम कर रहा है। आईपीएस ऑफिसर अंकिता शर्मा ने भी तस्वीरों को शयेर करते हुए पुलिसकर्मी की तारीफ में लिखा, ‘मुझे गर्व है के मैं इस service से हूं, जिसके इतने नेक दिल सिपाही और जवान हैं।’
 

55


बता दें कि दिल्ली पुलिस के जवान कुलदीप सिंह अक्सर परेशानी में फंसे ऐसे लोगों की मदद करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग अकेले और दिक्कत में होते हैं उनको में अपना परिवार का  हिस्सा मानता हूं। इसलिए इन लोगों की मदद करने में पीछा नहीं हटता हूं। ऐसा करके मुझे अपने आप पर गर्व होता है। 
एएनआई के ट्वीट के के बाद सिपाही की इन तस्वीरों को अब तक 7 हजार से ज्यादा लाइक्स और 700 से ज्यादा रि-ट्वीट्स मिल चुके हैं। जिसमें लोग पुलिसकर्मी की खूब तारीफ कर रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos