बता दें कि मृतक मीत पण्ड्या और क्रिश गांधी के माता-पिता ने बच्चों की मौत के बाद सूरत की एक डोनेट लाइफ संस्था से संपर्क किया। इसके बाद उन्होंने बेटों के सभी ऑर्गन डोनेट करने की इच्छा जताई। फिर संस्था के माध्यम से दोनों की किडनी, लिवर, हृदय, फेफड़े और आंखों सहित कई अंग दान किए।