यह तस्वीर मोरा भागल के कब्रिस्तान की है, जहां कोरोना के प्रकोप को देखते हुए 25 से 30 कब्र पहले से ही खोद दी गई हैं। ताकि उनको सही से जमीन के अंदर दफन किया जा सके। सूरत में तीन कब्रिस्तान हैं, जहां औसतन सामान्य दिनों में दो से तीन शव आते थे, लेकिन अब रोजाना 10 से 12 शव आ रहे हैं। आलम यह हो गया है कि अब कफन भी कम पड़ने लगे हैं। क्योंकि शहर में लॉकडाउन की वजह से दुकाने पहले से ही बंद है।