सूरत. गुजरात में कोरोना वायरस इतनी तेजी से पैर पसार रहा है कि हालात संभाले नहीं संभल रहे हैं। राज्य सरकार के सारे प्रयासों को कोई सफलाता नहीं मिल रही है। महामारी यहां पर चरम पर पहुंच चुकी है। रोज मौतों और संक्रमित मरीजों का नया रिकॉर्ड बना रहा है। अब तो आलम यह हो गया है कि हर 20 मिनट में एक की जान जा रही है, यानि एक घंटे में तीन लोगों की सांसे उखड़ रही हैं। वहीं हर एक मिनट में चार लोग महामारी की चपेट में आ रहे हैं। अस्पतालों में बेड फुल हो चुके हैं। ऐंबुलेंस में ही इलाज किया जाने लगा है। श्मशान घाटों में दिन-रात 24 घंटे अंतिम संस्कार किया जा रहा है। इसके बाद भी लाशों का ढेर लगा हुआ है।