बता दें कि गुजरात के तटीय इलाकों खासकर जामनगर, जूमागढ़, पोरबंदर, द्वारका, ओखा, राजकोट में ज्यादा बारिश हो रही है। यहां के दर्जनों गांव डूब में आ चुके हैं। साथ ही कई स्टेट हाइवे और नेशनल हाइवे डूब गए। जिसके चलते लोगों की आवाजाही में परेशानी हो रही है।