191 करोड़ रु. में खरीदा गया यहां के मुख्यमंत्री के लिए नया चार्टर प्लेन, अंदर से दिखता है कुछ ऐसा...

Published : Nov 07, 2019, 12:47 PM ISTUpdated : Nov 07, 2019, 12:53 PM IST

अहमदाबाद. इन तस्वीरों को देखकर यही लगेगा कि यह कोई फाइव स्टार होटल के अंदर का दृश्य होगा। लेकिन ऐसा नहीं है। यह है गुजरात सरकार का नया विमान। इस चार्टर प्लेन में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, राज्यपाल आचार्य देवव्रत और अन्य वीआई की यात्रा करेंगे। 12 सीटों वाले इस विमान की कीमत है 191 करोड़ रुपए। दो इंजन वाले बांबार्डियर चैलेंजर 650 नामक सीरिज के इस पांचवें विमान की स्पीड है 870 किमी/घंटा। यह एक बार में 7000 किमी तक की उड़ान भर सकता है। यानी यह इंडिया से उड़कर सीधे चीन में उतर सकता है। आइए जानते हैं इस विमान के बारे में कुछ अन्य दिलचस्प बातें...

PREV
15
191 करोड़ रु. में खरीदा गया यहां के मुख्यमंत्री के लिए नया चार्टर प्लेन, अंदर से दिखता है कुछ ऐसा...
करीब 5 साल पहले इस चार्टर प्लेन को खरीदने की प्रोसेस शुरू हुई थी। आखिर में तीसरी बोली में इसे फाइनल किया गया। गुजरात के सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर कैप्टन अजय चौहान के मुताबिक, विमान को खरीदने की कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है। कहा जा रहा है कि नवंबर के तीसरे हफ्ते में इसकी डिलीवरी मिल जाएगी। हालांकि इसे उड़ाने के लिए दो महीने का समय लग सकता है। इसकी ट्रेनिंग और कुछ कागजी कार्रवाई में वक्त लगेगा।
25
अभी गुजरात सरकार 'बीचक्राफ्ट सुपर किंग टर्बोप्रोप' विमान इस्तेमाल कर रही है। 'बीचक्राफ्ट सुपर किंग' एक पुरान वर्जन है। यह विमान लंबी दूरी की उड़ान भरने में सक्षम नहीं है। ऐसी स्थिति में किराए पर विमान लेना पड़ता है। इसके किराया 1 लाख रुपए प्रति घंटा या ज्यादा भी हो सकता है। पुराने विमान से अहमदाबाद से गुवाहाटी जाने में 5 घंटे लगते हैं। नया विमान यही दूरी 1.40 मिनट में तय कर लेगा। इसका सिटिंग अरेंजमेंट बेहद कूल है। एकदम आरामदायक।
35
बांबार्डियर चैलेंजर 650 के अंदर का इंटीरियर किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है। इसकी कुर्सियां यूं डिजाइन की गई हैं कि लंबी दूरी के सफर में भी किसी को कमर या पैर की तकलीफ नहीं होगी। सफर के दौरान मीटिंग भी आसानी से संभव है।
45
बांबार्डियर चैलेंजर 650 को कनाडा के क्यूबेक स्थित बांबार्डियर कंपनी ने बनाया है। अभी तक इस सीरिज के कुल 1100 विमान ही मार्केट में आए हैं।
55
पुराने विमान 'बीचक्राफ्ट सुपर किंग और बांबार्डियर चैलेंजर 650 में जमीन-आसमान की अंतर है। पुराना विमान को 2500 किमी की दूरी के बाद ही फ्यूल की जरूरत पड़ती है। नया विमान 7000 किमी तक सीधे उड़ान भर सकता है।

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories