किरीटभाई परमार ने हमेशा ही भारतीय जनता पार्टी में एक साधारण कार्यकर्ता के रुप में काम किया है। वह सिर्फ अभी दो टर्म से पार्षद हैं, और पार्टी ने उनको मेयर का पद दे दिया। भाजपाने उन्हें पद देकर पूरी दुनिया में ये संदेश देने की कोशिश की है कि एक सामान्य सा व्यक्ति भी अपनी मेहनत और काम के दम पर बड़े पदों तक पहुंच सकता है।