यह श्रद्धांजलि सभा एक अलग तरह की थी। सभा में पन्ना ठक्कर का बड़ा फोटो रखा गया था। उसे फूलों से सजाया गया था। समीप उनके परिजन बैठे थे, जो गाड़ियों में बैठकर श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोगों का अभिभावदन कर रहे थे। इन लोगों से फूल आदि लेकर फोटो तक चढ़ाने कर्मचारी लगा रखे थे।