जब लोगों ने तीनों बच्चों की इस हालत के पीछे की वजह पूछी तो पिता नवीन मेहता पूरी काहनी बताई। उन्होंने कहा कि करीब 10 साल पहले मेरी पत्नी और तीनों बच्चों की मां का निधन हो गया था। मां के गुजरने के बाद से तीनों की हालत बिगड़ती गई और मानसिक हालत खराब हो गई। इसके चलते कोई पड़ोसी घर में नहीं आता था। पहले बड़े बेटे के दिमाग पर असर हुआ और उसके बाद छोटे बेटे पर। दोनों की देखरेख बेटी करती थी, लेकिन कुछ समय बाद उसकी हालत भी बिगड़ गई। तीनों कमरे में बदं रहने लगे, जब कोई आता तो वह उसके साथ मारपीट करने लग जाते। जिसके चलते उन्हें बंद कर दिया था।