दरअसल, विजय रूपाणी ने 7 अगस्त 2016 को पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। सरकार का कार्यकाल नवंबर 2022 में खत्म होना है, लेकिन एक साल पहले ही सीएम की कुर्सी छोड़ दी। गुजरात की सियासत में एक दिलचस्प बात यह भी रही है भाजपा की तरफ से नरेंद्र मोदी के अलावा जिस भी सीएम ने सत्ता संभाली उसे जाना ही पड़ा है। इस तरह बीजेपी ने गुजरात में अब तक 7 बार अपने मुख्यमंत्री बदले।