अहमदबाद, गुजरात. लॉकडाउन ने लोगों की जिंदगी पर बुरा असर डाला है। काम-धंधा बंद होने से लोगों के भूखों मरने की नौबत आ गई है। लेकिन इस संकट के बीच लोग अब रोजी-रोटी के नये अवसर भी तलाश रहे हैं। गुजरात का एक NGO रेड लाइट एरिया की यौनकर्मियों के लिए रोजगार के नये मौके लेकर सामने आया है। NGO की मदद से इन महिलाओं को मास्क बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। NGO की प्रमुख सोनल रोचानी कहती हैं कि इससे दो फायदे हैं। पहला-महिलाओं को रोजगार मिलेगा और दूसरा-उन्हें नारकीय जिंदगी से बाहर निकलने का मौका भी मिलेगा। आपको बता दें कि सोनल पहले एक क्राइम रिपोर्टर थीं। रिपोर्टिंग के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा देखा कि जॉब छोड़कर महिलाओं के लिए काम करने की ठानी। जानिए सोनल की कहानी....