दरअसल, चैंकाने वाली यह वारदात गदेगाम सामने आई है। जहां शिल्पाबेन नाम की महिला ने अपनी 4 साल और सिर्फ 6 महीने की दो मासूम बेटी श्रद्धा और उर्वशी को मरने के लिए नर्मदा कैनाल में फेंक दिया। इसके बाद वह अपने घर आ गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची। जहां बड़ी बेटी का शव मिल गया है, जबकि छोटी बेटी की तलाश जारी है।