दरअसल, राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में एक कार सड़क के अंदर इस तरह धंसी कि वह जमीन में समा गई। बीच सड़क पर गाड़ी धंसने का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। जिसने भी यह हैरान कर देने वाला सीन देखा वह देखता ही रह गया। गड्डे में कार इस तरह समा गई, जैसे किसी ने जानबूझकर गाड़ी को अंदर डाला हो।