अगर यह खूबसूरत जगह देखना चाहते हैं, तो कुछ शर्तों का पालन करना होगा, देखिए कुछ पुरानी तस्वीरें...

शिमला, हिमाचल प्रदेश. कोरोना संक्रमण के चलते पर्यटन पर बुरा असर पड़ा है। हालांकि अब अनलॉक के बाद फिर से पर्यटन स्थल खोले जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश भी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। करीब 100 दिन बाद यहां पर्यटकों को आने की अनुमति मिली है। राज्य सरकार के निर्देश पर राज्य आपदा प्रबंधन कोष्ठ ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि इसके लिए एक गाइडलाइन जारी की गई है। पर्यटक कुछ शर्तों के साथ यहां आ सकेंगे। इसमें पहली शर्त है कि पर्यटकों को 72 घंटे पहले की कोविड-19 की रिपोर्ट लाना होगी। वहीं, होटल में कम से कम 5 दिन की बुकिंग करानी होगी। जांच रिपोर्ट के साथ आने पर पर्यटकों को क्वारेंटाइन होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए देखते हैं हिमाचल प्रदेश की कुछ पुरानी तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Jul 4, 2020 11:09 AM IST / Updated: Jul 04 2020, 04:45 PM IST

111
अगर यह खूबसूरत जगह देखना चाहते हैं, तो कुछ शर्तों का पालन करना होगा, देखिए कुछ पुरानी तस्वीरें...

शिमला की यह तस्वीर देखकर यूं लगता है कि जैसे आसमान जमीन पर उतर आया हो।

211

शिमला की यह तस्वीर फरवरी, 2017 की है।
 

311

यह खूबसूरत तस्वीर मंडी की है।

411

शिमला की यह खूबसूरत तस्वीर 2016 में खींची गई थी।

511

यह तस्वीर शिमला स्थित वायसराय रेसिडेंस की है। तस्वीर 1930 के आसपास खींची गई थी।

611

यह तस्वीर शिमला में बर्फबारी के दौरान की है। तस्वीर फरवरी, 2014 की है।

711

यह तस्वीर शिमला में बर्फबारी के दौरान की है। तस्वीर फरवरी, 2014 की है।

811

यह तस्वीर शिमला की है। इसे 1955 के आसपास खींचा गया था।

911

हिमाचल प्रदेश की दुर्गम वादियों में साहसिक खेलों का भी आनंद लिया जा सकता है।

1011

शिमला की यह तस्वीर जनवरी, 2019 की है। बर्फबारी में कुछ यूं हो जाता है मंजर।

1111

यह खूबसूरत तस्वीर जनवरी 2017 की है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos