शिमला, हिमाचल प्रदेश. कोरोना संक्रमण के चलते पर्यटन पर बुरा असर पड़ा है। हालांकि अब अनलॉक के बाद फिर से पर्यटन स्थल खोले जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश भी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। करीब 100 दिन बाद यहां पर्यटकों को आने की अनुमति मिली है। राज्य सरकार के निर्देश पर राज्य आपदा प्रबंधन कोष्ठ ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि इसके लिए एक गाइडलाइन जारी की गई है। पर्यटक कुछ शर्तों के साथ यहां आ सकेंगे। इसमें पहली शर्त है कि पर्यटकों को 72 घंटे पहले की कोविड-19 की रिपोर्ट लाना होगी। वहीं, होटल में कम से कम 5 दिन की बुकिंग करानी होगी। जांच रिपोर्ट के साथ आने पर पर्यटकों को क्वारेंटाइन होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए देखते हैं हिमाचल प्रदेश की कुछ पुरानी तस्वीरें...