लॉकडाउन में मोदी के इस सांसद ने फेसबुक पर डाली गन के साथ फोटो, यूजर्स बोले- विनाश काले विपरीत बुद्धि

Published : May 05, 2020, 04:07 PM ISTUpdated : May 05, 2020, 06:41 PM IST

मंडी (हिमचल). कोरोना से निपटने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सोशल मीडिया पर लोगों से इस महामारी से बचने की अपील कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उनकी पार्टी (भारतीय जनता पार्टी) के सांसद ने लॉकडाउन में फेसबुक पर अपनी बंदूक वाली फोटो शेयर की हैं। जो काफी वायरल हो रही हैं, जिसको लेकर यूजर्स नेता जी को खूब खरी-खोटी सुनाई।  

PREV
15
लॉकडाउन में मोदी के इस सांसद ने फेसबुक पर डाली गन के साथ फोटो, यूजर्स बोले- विनाश काले विपरीत बुद्धि

दरअसल, हम जिसकी बात कर रहे हैं, वो हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से भाजपा सांसद राम स्वरूप हैं। जिन्होंने बंदूक के साथ अपनी यह फोटो फेसबुक पर पोस्ट की है। 

25

भाजपा सांसद राम स्वरूप ने इन फोटो के साथ लिखा- मैं अपने निवास पर जलपेहड़ (जोगिंदर नगर) में लाइसेंसी ट्वेल्व बोर गन (कारतूस) की सफ़ाई व निरीक्षण कर रहा हूं। 
 

35

फोटोज पर एक और यूजर ने लिखा-'भाई विनाशकाले विपरीत बुद्धि', वहीं एक ने लिखा-भाई यह तो बंदूक वाला नेता है, इससे बचकर रहना होगा। देखिए सांसद से इस तरह से अपने घर में क्वारंटीन हैं।

45

सांसद राम स्वरूप की इन तस्वीरों पर यूजर कई तरह के कमेंट्स लिख रहे हैं। एक ने लिखा- नेता जी शायद कोरोना को उड़ाने का प्लान बना रहे हैं। वहीं दूसरे ने लिखा-अब कोरोना की खैर नहीं।
 

55

बता दें कि सांसद जी जब दिल्ली से हिमाचल आए थे तो स्थानीय लोगों और विपक्ष के नेताओं ने उनका विरोध किया था। जिस पर काफी विवाद भी हुआ था। लोगों ने कहा था-लॉकडाउन में इनको कैसे पास जारी हो गया, जबकि हिमाचल के कई लोग राज्यों में फंसे हुए हैं।

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories