बता दें कि बॉलीवुड की क्वीन नाम से फेमस कंगना रियल लाइफ में भी किसी क्वीन से कम नहीं हैं। उन्होंने मानाली में आलीशान आशियाना बनाया है। जो दिखने में किसी महल से कम नहीं लगता। कंगना के 5 बेडरूम वाले इस घर में हर सदस्य के लिए एकअलग रूम बना हुआ है। हर रूम में बालकनी है। जिससे बाहर के पहाड़ों का खूबसूरत नजारा दिखता है। छत को ग्लास से कवर किया गया है, जिससे सर्दियों में धूप छनकर घर के अंदर आएगी। घर में एक डाइनिंग रूम, फायर प्लेस, जिम और योगा रूम भी है।