इस बेटी के लिए पिता ने रखे थे प्रायवेट डिटेक्टिव, खबर देने वाले को रखा था 70 लाख का इनाम

अहमदाबाद/वॉशिंगटन. भारतीय मूल की अमेरिकी छात्रा सुरील डबावाला का घर से लापता होने के 14 दिन बाद यानी 13 जनवरी को शिकागो के वेस्ट गारफील्ड पार्क में लाश मिली। बता दें कि पुलिस को यह शव सुरील की ही कार की डिक्की में एक कंबल से लिपटा मिला। मृतका के पिता ने अशरफ डबावाला ने बेटी के गायब होने की खबर लाने वाले को 70 लाख रु. का इनाम देने की घोषणा की थी। लेकिन जैसे ही उनको उसके मरने की खबर का पता चला तो वह बोल-मैं तो समझ रहा था वो लापता हुई है, मिल जाएगी। लेकिन सोचा नहीं था वो इस हाल मिलेगी। अशरफ का परिवार मूल रूप से गुजरात का रहने वाला है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 18, 2020 6:33 AM IST
15
इस बेटी के लिए पिता ने रखे थे प्रायवेट डिटेक्टिव, खबर देने वाले को रखा था 70 लाख का इनाम
बता दें कि सुरील के पिता अशरफ डबावाला शिकागो के शौमबर्ग इलाके में फेमस डॉक्टर हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी 30 दिसंबर से घर से लापता थी। वह इस दिन घर से जिम जाने के लिए निकली थी। उसी दिन सुरील उसको हमने आखिरी बार कार चलाते हुए देखा था।
25
सुरील डबावाला 34 साल की थी, वह शिकागो के लोयोला कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रही थी।
35
सुरील डबावाला 34 साल की थी, वह शिकागो के लोयोला कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रही थी।
45
सुरील के गुम हो जाने पर पिता ने प्रायवेट डिटेक्टिव की मदद ली थी। ताकि उसका पता चल सके।
55
पुलिस के अनुसार सुरील की मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस अब टॉक्सिकोलॉजी रिपोर्ट का इंतजार है। जो करीब एक महीने बाद आएगी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos